Monday, July 25, 2011

थे कभी पँखुड़ी गुलाब के से नाज़ुक लब


वो तरन्नुम न रहा और वो तराना न रहा,
साज ऐसा हूँ के अब जिसका बजाना न रहा।

गुल का हर शख़्स हमेशा ही तलबगार रहा,
शाखे- गुल का कोई महफूज ठिकाना न रहा।

थे कभी पँखुड़ी गुलाब के से नाज़ुक लब,
अब तो शोला हैं मीर! अब वो फसाना न रहा।

तू जो कहता है इन्तिजार और कर लूँगा,
वैसे भी क़ब्र पे मेरी तेरा आना न रहा।

'आग इक थी लगी' यह बात याद करने को,
ज़िश्तरूई का मेरे कम तो बहाना न रहा।

ज़ीनते- चश्म वो मेरी है अब कहाँ ग़ाफ़िल?
चश्म के ज़ेरे- असर कोई दीवाना न रहा॥

(ज़िश्तरूई=बदसूरती, ज़ीनते-चश्म=आँखों की रौनक, जेरे-असर=प्रभाव में)
                                                                        -ग़ाफ़िल

29 comments:

  1. तू जो कहता है इन्तिजार और कर लूँगा,
    वैसे भी क़ब्र पे मेरी तेरा आना न रहा।

    waha bahut khub.......

    ReplyDelete
  2. आदरणीय ग़ाफ़िल जी
    नमस्कार !
    .....बेहतरीन गज़ल,

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर, पहली ही लाइन से धार पर आ गई गजल

    वो तरन्नुम न रहा और वो तराना न रहा,
    साज ऐसा हूँ के अब जिसका बजाना न रहा।

    ReplyDelete
  4. baat dil ki hai to phir dil se hi ki jayegee...ghazal jab shaandar to dil se hi dad di jayegi...har sher shandar..jaandar praastuti.badhai

    ReplyDelete
  5. वो तरन्नुम न रह और वो तराना न रहा
    साज़ ऐसा हूँ के अब जिसका बजाना न रहा
    .................गज़ब का मुखड़ा
    .........हर शेर उम्दा ....बेहतरीन ग़ज़ल

    ReplyDelete
  6. तू जो कहता है इन्तिजार और कर लूँगा,
    वैसे भी क़ब्र पे मेरी तेरा आना न रहा।

    bahut khub sir.....

    behatreen ghazal.....

    ReplyDelete
  7. गुल का हर शख़्स हमेशा ही तलबगार रहा,
    शाखे- गुल का कोई महफूज ठिकाना न रहा।

    बहुत उम्दा ग़ज़ल।
    हर शेर लाजवाब।

    ReplyDelete
  8. थे कभी पँखुड़ी गुलाब के से नाज़ुक लब,
    अब तो शोला हैं मीर! अब वो फसाना न रहा।

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  9. थे कभी पँखुड़ी गुलाब के से नाज़ुक लब,
    अब तो शोला हैं मीर! अब वो फसाना न रहा।


    बहुत उम्दा गज़ल!!!!

    ReplyDelete
  10. ज़ीनते- चश्म वो मेरी है अब कहाँ ग़ाफ़िल?
    चश्म के ज़ेरे- असर कोई दीवाना न रहा॥

    bahut sunder bhaav...

    ReplyDelete
  11. सुंदर ग़ज़ल....

    ReplyDelete
  12. हर शेर का अपना वजूद है, काफी है कमाल करने को , भूरी -२ प्रशंसा करते हैंआपकी रचना का /

    ReplyDelete
  13. थे कभी पँखुड़ी गुलाब के से नाज़ुक लब,
    अब तो शोला हैं मीर! अब वो फसाना न रहा।

    बधाई ||

    ReplyDelete
  14. बहुत खूबसूरत गज़ल ..हर अशआर खूबसरती से अपनी बात कहता हुआ

    ReplyDelete
  15. तू जो कहता है इन्तिजार और कर लूँगा,
    वैसे भी क़ब्र पे मेरी तेरा आना न रहा।
    बहुत उम्दा गज़ल है सर, सादर...

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर नज़्म्।

    ReplyDelete
  17. lagta hai aap urdu sikhake chorege !! jitni samajh me aayee utni to bahut achchi lagi.!!!

    ReplyDelete
  18. वो तरन्नुम न रहा और वो तराना न रहा,
    साज ऐसा हूँ के अब जिसका बजाना न रहा

    खूबसूरत गजल...आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  19. गुल का हर शख़्स.............
    जिश्तरूई का मेरे.................

    बहुत खूब


    घनाक्षरी समापन पोस्ट - १० कवि, २३ भाषा-बोली, २५ छन्द

    ReplyDelete
  20. आदरणीय ग़ाफ़िल जी नमस्कार.....भावपूर्ण अभिव्यक्ति और सुन्दर प्रस्तुति........ बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  21. बहुत भावपूर्ण रचना |बधाई |
    आशा

    ReplyDelete
  22. वो तरन्नुम न रहा और वो तराना न रहा,
    साज ऐसा हूँ के अब जिसका बजाना न रहा।

    ग़ाफिल.... साज बजाता हूं.. अपने लिए.. और वो तो बजाता ही रहूंगा..

    ReplyDelete