Tuesday, December 24, 2013

अरे! मैं कैसे नहीं हूँ ख़ास?

हवा का इक झोंका हूँ मैं
नहीं टोकी-टोका हूँ मैं
न आऊँ तो मेरा इंतजार
आ भी जाऊँ तो सिर्फ़ बयार
तुम्हारी साँसों का उच्छ्वास
अरे! मैं कैसे नहीं हूँ ख़ास?

धरूँ मैं रूप अगर विकराल
बनूं फिर महाकाल का काल
बनूं जो मन्द-सुगन्ध-समीर
हरूँ प्रति हिय की दारुण पीर
संयोगीजन का हृद-उल्लास
अरे! मैं कैसे नहीं हूँ ख़ास?

प्रकृति की भाव-तरणि निर्द्वन्द्व
तैरती प्रमुदित मन स्वच्छन्द
कर रही सृष्टि-सिन्धु को पार
डाल मुझ पर सारा सम्भार
एक ग़ाफ़िल पर यह विश्वास
अरे! मैं कैसे नहीं हूँ ख़ास?



23 comments:

  1. बहुत सुन्दर आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति बहुत खूब ,बधाई आपको

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (25-12-13) को "सेंटा क्लॉज है लगता प्यारा" (चर्चा मंच : अंक-1472) पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  3. ख़ास बनाने के कारणों पर आपकी कलम खूब चली
    नए साल कि शुभकानाए

    ReplyDelete
    Replies
    1. हा हा हा हा धन्यवाद भाई पाण्डेय जी!

      Delete
  4. प्रकृति की भाव-तरणि निर्द्वन्द्व
    तैरती प्रमुदित मन स्वच्छन्द
    कर रही सृष्टि-सिन्धु को पार
    डाल मुझ पर सारा सम्भार

    बहुत सुंदर प्रस्तुति ....

    ReplyDelete
  5. हवा का इक झोंका हूँ मैं
    नहीं टोकी-टोका हूँ मैं
    न आऊँ तो मेरा इंतजार
    आ भी जाऊँ तो सिर्फ़ बयार
    तुम्हारी साँसों का उच्छ्वास
    अरे! मैं कैसे नहीं हूँ ख़ास?

    बहु आयामी प्रकृति की नट लीला से संसिक्त रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. राम राम भाई! आपकी जय हो बहुत बहुत शुक़्रिया और आभार आपका

      Delete
  6. जी बिलकुल सही लिखा आपने .. यही विश्वास तो एक आम व्यक्ति को खास बनाता है !

    ReplyDelete
  7. उम्दा पोस्ट |सशक्त रचना |

    ReplyDelete
  8. ग़ाफ़िल जी ....आप तो खासमखास हैं .....
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
    Replies
    1. अशोक जी उत्साहवर्द्धन के लिए बहुत-बहुत शुक़्रिया!

      Delete
  9. बहुत सुंदर भाव..शब्दों का चयन भी उत्तम है

    ReplyDelete

  10. हाय हाय हाय …क्या कहने

    वाह वाह

    ReplyDelete
    Replies
    1. अलबेला भाई साहब आदाब और शुक़्रिया भी लेते जाओ लगे हाथ हाँ नहीं तो!

      Delete