Saturday, July 23, 2011

नफ़्रत ही कोई ढब से निभाये कभी-कभी

तेरे बग़ैर गीत तो गाये कभी-कभी।
पर हर्फ़ कोई छूट सा जाये कभी-कभी॥

मिस्ले-सराय, दिल में तो आये तमाम लोग,
मेह्मान कोई चाँद भी आये कभी-कभी।

'हम तो लिबास में हैं सितारे सजा रहे',
दामन को इस भरम में जलाये कभी-कभी।

तेरे जमाल के सबब अपने हुये रक़ीब,
तन्हा ही जश्ने-मौत मनाये कभी-कभी।

रिश्ते तो मोहब्बत के सभी ज़िश्तरू हुये,
नफ़्रत ही कोई ढब से निभाये कभी-कभी।

है इशरते-सुह्बत-ए-हुस्न किस्मतन अता,
'ग़ाफ़िल' भी क्यूँ न मौज मनाये कभी-कभी॥

(रक़ीब=एक ही प्रेमिका के दो प्रेमी आपस में रक़ीब कहलाते हैं, ज़िश्तरू=बदसूरत, इशरत=खुशी)  
                                                                 -ग़ाफ़िल

26 comments:

  1. बहुत खूबसूरत गज़ल ... आज सच ही नफरत भी ढंग से नहीं निभायी जाती :):)

    ReplyDelete
  2. fir se ek badhiya ghazal.Gafil ji aap itne achchi urdu kaise likh lete hain?

    ReplyDelete
  3. तेरे बग़ैर गीत तो गाये कभी-कभी।
    पर हर्फ़ कोई छूट सा जाये कभी-कभी॥

    बहुत खूब ! बेहतरीन गज़ल..

    ReplyDelete
  4. तेरे जमाल के सबब अपने हुये रक़ीब,
    तन्हा ही जश्ने-मौत मनाये कभी-कभी।

    रिश्ते तो मोहब्बत के सभी ज़िश्तरू हुये,
    नफ़्रत ही कोई ढब से निभाये कभी-कभी।

    वाह ...बहुत खूब कहा है आपने ...अनुपम प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  5. एक बार फिर से बेहतरीन ग़ज़ल ....बहुत खूब

    ReplyDelete
  6. रिश्ते तो मोहब्बत के सभी ज़िश्तरू हुये,
    नफ़्रत ही कोई ढब से निभाये कभी-कभी।

    - बेहतरीन ग़ज़ल.बहुत खूब

    ReplyDelete
  7. तेरे जमाल के सबब अपने हुये रक़ीब,
    तन्हा ही जश्ने-मौत मनाये कभी-कभी।

    बेहतरीन अशआर,बेहतरीन गज़ल,वाह !!!

    ReplyDelete
  8. मिस्ले-सराय, दिल में तो आये तमाम लोग,
    मेह्मान कोई चाँद भी आये कभी-कभी।
    बहुत ख़ूब!

    ReplyDelete
  9. तेरे जमाल के सबब अपने हुये रक़ीब,


    behtareen gagal , thank u

    ReplyDelete
  10. बहुत खूबसूरत और भावप्रणव ग़ज़ल लिखी आपने "ग़ाफिल" साहब!
    ग़ज़लों में आपका कोई सानी नहीं हैं!

    ReplyDelete
  11. रचना के बिम्ब बहुत रोचक है शब्द संयोजन बहुत कमाल का खुबसूरत ग़ज़ल

    ReplyDelete
  12. तेरे जमाल के सबब अपने हुये रक़ीब,
    तन्हा ही जश्ने-मौत मनाये कभी-कभी।...waah

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर शब्द संयोजन , बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  14. खूबसूरत गज़ल .

    ReplyDelete
  15. बहुत ही सुंदर शब्दों का सर्जन... सुंदर ग़ज़ल...

    ReplyDelete
  16. Umda gajal..vah...vah...koi nafarat to dhab se nibhaye..kya khub kaha hai..

    ReplyDelete
  17. बेहतरीन ग़ज़ल .

    ReplyDelete
  18. 'हम तो लिबास में हैं सितारे सजा रहे',
    दामन को इस भरम में जलाये कभी-कभी।

    खूबसूरत गजल...आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  19. हम तो लिबास में हैं सितारे सजा रहे',
    दामन को इस भरम में जलाये कभी-कभी।
    bahut khoob
    behtreen gazal

    ReplyDelete
  20. aap bahut acchhe gazel kar hain.

    ReplyDelete