अब तो मुझे शराब दो जी होश में हूँ मैं
और वह भी बेहिसाब दो जी होश में हूँ मैं
सच्चाइयों से ऊब चुका हूँ बुरी तरह
अब इक हसीन ख़्वाब दो जी होश में हूँ मैं
मेरे किये का ख़ाक मिलेगा मुझे सवाब
तुह्मत तो लाजवाब दो जी होश में हूँ मैं
अर्ज़ी मेरी क़ुबूल हो उल्फ़त की आज ही
या तो मुझे जवाब दो जी होश में हूँ मैं
ग़ाफ़िल समझ के टाल रहे जुगनुओं पे बात
मुझको तो माहताब दो जी होश में हूँ मैं
-‘ग़ाफ़िल’
और वह भी बेहिसाब दो जी होश में हूँ मैं
सच्चाइयों से ऊब चुका हूँ बुरी तरह
अब इक हसीन ख़्वाब दो जी होश में हूँ मैं
मेरे किये का ख़ाक मिलेगा मुझे सवाब
तुह्मत तो लाजवाब दो जी होश में हूँ मैं
अर्ज़ी मेरी क़ुबूल हो उल्फ़त की आज ही
या तो मुझे जवाब दो जी होश में हूँ मैं
ग़ाफ़िल समझ के टाल रहे जुगनुओं पे बात
मुझको तो माहताब दो जी होश में हूँ मैं
-‘ग़ाफ़िल’