Sunday, September 11, 2011

कहैं सब गालोबीबी

गालोबीबी जो दिखी, तरुन नयन की भ्रान्ति।
रहकर परदूसित जगह, बिगड़ गई मुँह कान्ति॥
बिगड़ि गई मुँह कान्ति, रहा ना कहीं ठिकाना;
घरमा हो या घर के बाहर, हुआ बेगाना।
ग़ाफ़िल कैसे समझाए की क्या है ख़ूबी?
मुँह मा दोहरा भरा कहैं सब गालोबीबी॥

(इस रचना का उत्स, मेरे एक अभिन्न मित्र, जो कभी अपने को 'तरुन' कहलाने की मशक्कत में थे, का मेरे लिए इस सवाल कि- 'तुम बोलते क्यों नहीं! गालोबीबी हुई है क्या?' में निहित है। गालोबीबी= मेरे शुभचिन्तक सुधीजनो गालोबीबी एक प्रकार का गले का रोग होता है जो इन्फैक्शन से हो जाता है। इसमें गले पर सूजन आ जाती है आदमी न तो खा सकता है और न ही बोल सकता है। फीवर भी हो जाता है और आदमी कमजोरतर होता जाता है। यह वायरल बीमारी है जिसके लिए हार्ड एंटीबॉयोटिक लेनी पड़ती है। तब जाकर बहुत झेलाने के बाद कहीं ठीक होता है। मेरे अंचल में इस बीमारी को गालोबीबी कहा जाता है हो सकता है अन्यत्र इसे और कुछ कहा जाता हो। इसकी व्याख्या इस लिए करनी पड़ रही है कि हमारे बहुत से शुभचिन्तक इसके बारे में जानते ही नहीं या जानते भी हों तो किसी और नाम से।)
                                                                                   -ग़ाफ़िल

30 comments:

  1. वाह...बहुत रोचक छंद है यह तो....

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छा लगा पढ़कर .......बहुत खूब

    ReplyDelete
  3. मुँह मा दोहरा भरा कहैं सब गालोबीबी॥

    यकीनन पान-तम्बाकू का ही करिष्मा हैं यह गालोबीबी .....कमाल की रचना है यह तो...

    ReplyDelete
  4. घरमा हो या घर के बाहर, हुआ बेगाना।
    ग़ाफ़िल कैसे समझाए की क्या है ख़ूबी?
    गाफ़िल साहब !रचना ऐसे ही जन्म लेती है .अच्छा शब्द प्रयोग है गालोबीबी में .

    ReplyDelete
  5. bahut rochak laga padhkar.vese gaalobibi ka meaning pata nahi chala.

    ReplyDelete
  6. गालोबीबी ||
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||
    बधाई ||

    ReplyDelete
  7. बढ़िया कुण्डली है!
    मगर ये गालोबीबी कौन है?

    ReplyDelete
  8. हां भाई गालोबीबी पर विस्तार करें तो बेहतर होगा

    ReplyDelete
  9. वाह...बहुत रोचक छंद है यह तो....
    मगर ये गालोबीबी कौन है?

    ReplyDelete
  10. अद्भुत!
    आपका यह अंदाज़ भी बड़ा निराला है।

    ReplyDelete
  11. मज़ेदार कुंडली !

    हमारे इधर यह बीमारी 'गळगंठा' नाम से जानी जाती है ।

    ReplyDelete
  12. मजेदार कुंडली है।
    पहली बार पढ़ा तो गालोबीबी का अर्थ मैंने गा लो बीबी समझा।
    फिर आप की व्याख्या से अनर्थ का सही अर्थ समझा।

    ReplyDelete
  13. बहुत अच्छा किया जो गालोबीबी का मतलब समझा दिया वरना हम तो किसी का नाम समझ रहे थे.गाल ओ बीबी भी एक अर्थ निकाल रहे थे.
    काबिलेतारीफ कुण्डली.

    ReplyDelete
  14. सच कहा बहुत ही खतरनाक रोग है ये गालोबीबी

    ब्लॉग फॉर्मेट के सुधार अच्छे हैं

    ReplyDelete
  15. बहुत अच्छा लिखा है आपने । इस शब्द का अर्थ मुझे भी नहीं प़ता था। बताने के लिए धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  16. विपरीत परिस्थितियों में,हमारे नेताओं को यही बीमारी हुई लगती है।

    ReplyDelete
  17. achhi jankari mil gayi nahi janti thi "galobibi" kise kahte hain...... achhi rachna ...

    ReplyDelete
  18. Bahut khub samjhaya hai . chhand bhi rochak hai .aabhar

    ReplyDelete
  19. गालोबीबी है कौन ?

    ReplyDelete
  20. कहैं सब गालोबीबी
    गालोबीबी जो दिखी, तरुन नयन की भ्रान्ति।
    रहकर परदूसित जगह, बिगड़ गई मुँह कान्ति॥
    बिगड़ि गई मुँह कान्ति, रहा ना कहीं ठिकाना;
    घरमा हो या घर के बाहर, हुआ बेगाना।
    ग़ाफ़िल कैसे समझाए की क्या है ख़ूबी?
    मुँह मा दोहरा भरा कहैं सब गालोबीबी॥शुक्रिया भाई साहब इस अभिनव प्रयोग के लिए ,हमारे उत्साह वर्धन के लिए आपकी दस्तक प्रेरक उत्प्रेरक है ...http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/2011/09/blog-post_13.हटमल
    अफवाह फैलाना नहीं है वकील का काम .

    ReplyDelete
  21. क्या बात है, मजेदार
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  22. सुन्दर कविता के साथ नई जानकारी भी. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  23. गालोबीबीपहली बार सुना है.
    लिखा अच्छा है.

    ReplyDelete
  24. बढ़िया गाफिल जी !
    ठेठ अवधी बोलचाल के शब्द ' गालोबीबी' पर सुन्दर हास्य रचना

    ReplyDelete