Friday, November 11, 2016

वह राबिता भी क्या न जहाँ दिल्लगी रहे

क्या लुत्फ़ हो के तू जूँ उफनती नदी रहे,
डूबूँ मैं तुझमें, साथ मेरी तिश्नगी रहे

मौला करे लगे न किसी की नज़र कभी
ज़ीनत-ए-रू-ए-जाना हमेशा बनी रहे

यूँ भी न पेश आए के पूरा गँवा दूँ होश
लेकिन तू यह करे के ज़रा बेख़ुदी रहे

माना के दिल्लगी से ज़रर भी हुआ, मगर
वह राबिता भी क्या न जहाँ दिल्लगी रहे

क्यूँ बन सँवर के ख़ुद को सयाना दिखा रहा
ग़ाफ़िल रहा है और तू अब भी वही रहे

-‘ग़ाफ़िल’

3 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर रचना है चंद्र भूषण जी। आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  2. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete