तू मना कर दिया जाने क्या जानकर
सोचता था लिखूँ तुझको उन्वान कर
पा लिया मैं ख़ुशी उम्र भर की सनम
दो घड़ी ही भले तुझको मिह्मान कर
फिर रहे क्यूँ शिक़ायत, अगरचे मिले
आदमी आदमी को भी पहचान कर
मैं तुझे खोजता ही रहा तू मुझे
किस तरह एक दूजे का अनुमान कर
मैं चला जाऊँगा तेरे कूचे से तू
भूल जाना मुझे बेवफ़ा मान कर
मैं कहा तो था ग़ाफ़िल सुना तू कहाँ
यह के यूँ अपने दिल की न दूकान कर
-‘ग़ाफ़िल’
सोचता था लिखूँ तुझको उन्वान कर
पा लिया मैं ख़ुशी उम्र भर की सनम
दो घड़ी ही भले तुझको मिह्मान कर
फिर रहे क्यूँ शिक़ायत, अगरचे मिले
आदमी आदमी को भी पहचान कर
मैं तुझे खोजता ही रहा तू मुझे
किस तरह एक दूजे का अनुमान कर
मैं चला जाऊँगा तेरे कूचे से तू
भूल जाना मुझे बेवफ़ा मान कर
मैं कहा तो था ग़ाफ़िल सुना तू कहाँ
यह के यूँ अपने दिल की न दूकान कर
-‘ग़ाफ़िल’
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 22-09-2016 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2473 में दी जाएगी
ReplyDeleteधन्यवाद
उम्दा
ReplyDelete