Saturday, December 07, 2013

इसी मोड़ से अभी है गया कोई नौजवाँ और कुछ नहीं

ये मक़ाम भी है पड़ाव ही मिला सब यहाँ और कुछ नहीं
है वो तन्‌हा राह ही दिख रही है जूँ कारवाँ और कुछ नहीं

थे सटे सटे से वो फ़ासले हैं हटी हटी ये करीबियाँ
मेरी ज़िन्‍दगी की है मौज़ यूँ ही रवाँ रवाँ और कुछ नहीं

कोई रौशनी किसी रात का जो हसीन ख़्वाब जला गयी
हुई सुब्ह तो था हुज़ूम भर व बयाँ बयाँ और कुछ नहीं

अरे! कोह की वो बुलंदियाँ और वादियों का वो गहरापन
खुली आँख तो मुझे दिख रहा था धुआँ धुआँ और कुछ नहीं

ये जो गर्द इतनी है उड़ रही भला क्यूँ इसे भी तो जान लो
इसी मोड़ से अभी है गया कोई नौजवाँ और कुछ नहीं

-‘ग़ाफ़िल’

24 comments:

  1. सुन्दर प्रस्तुति-
    आभार आदरणीय-

    ReplyDelete
  2. वाह भई गाफ़ि‍ल जी बहुत बढ़ि‍या

    ReplyDelete
  3. waah waah!!! bahut badhiya.... bahut khub....

    ReplyDelete


  4. कोई रौशनी किसी रात का जो हसीन ख़्वाब जला गयी
    फिर सहर थी, अख़बार थे व बयाँ बयाँ और कुछ नहीं

    ये जो गर्द अब तक उड़ रही इसे देख कर हैराँ न हो
    इसी मोड़ से गुज़रा है फिर कोई नौजवाँ और कुछ नहीं

    हाँ नहीं तो!

    रवानी है गज़ल में ज़िंदगानी है ,किसी शायर दुनिया का जला हुआ , की पूरी कहानी है।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...उम्दा ग़ज़ल गाफ़ि‍ल जी

    ReplyDelete
  6. Bahut sunder Gafil ji. Har sher bahuut badhiya.

    ReplyDelete

  7. शुक्रिया गाफिल भाई। ग़ालिब हो गई आपकी गज़ल हमपे।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर ,उम्दा ग़ज़ल गाफिल जी तहे दिल से दाद देती हूँ

    ReplyDelete
  9. बहुत खूबसूरत ग़ज़ल ......

    ReplyDelete
  10. कोई रौशनी किसी रात का जो हसीन ख़्वाब जला गयी,
    फिर सहर थी, अख़बार थे व बयाँ बयाँ और कुछ नहीं।

    बहुत सुन्दर ग़ज़ल.....मर्मस्पर्शी.....

    ReplyDelete
  11. मुझे ख़ुशी हुई आभार आपका बहुत खूबसूरत ग़ज़ल ......

    ReplyDelete
  12. यूँ सटे सटे से ये फ़ासले नज़्दीकियाँ यूँ हटी हटी,
    यूँ ठहर रही मेरी ज़िन्दगी गो रवाँ रवाँ और कुछ नहीं..कमाल कीक्या ग़ज़ल सर जी ..इस शेर के तो क्याकहने ..सटे सटे से फासले .....नजदीकियां यूं हटी हटी ..क्या बात है ...वाहहह ह ह ह ह ह ह ह

    ReplyDelete