ये मुहब्बत नयी नयी है क्या
आग जी में कभी लगी है क्या
क़त्ल होकर मुआफ़ करती है
ज़िन्दगी इस क़दर भली है क्या
बात कुछ है जो ख़म हुईं नज़रें
आँख ग़ैरों से फिर लड़ी है क्या
कोई बतलाएगा के अक्सर वो
आईने में ही खोजती है क्या
जैसे मह्सूस हो रूमानी कुछ
उसकी चर्चा यहाँ चली है क्या
यार ग़ाफ़िल नशा-ए-दौलत, अब
ज़िन्दगी से भी क़ीमती है क्या
-‘ग़ाफ़िल’
आग जी में कभी लगी है क्या
क़त्ल होकर मुआफ़ करती है
ज़िन्दगी इस क़दर भली है क्या
बात कुछ है जो ख़म हुईं नज़रें
आँख ग़ैरों से फिर लड़ी है क्या
कोई बतलाएगा के अक्सर वो
आईने में ही खोजती है क्या
जैसे मह्सूस हो रूमानी कुछ
उसकी चर्चा यहाँ चली है क्या
यार ग़ाफ़िल नशा-ए-दौलत, अब
ज़िन्दगी से भी क़ीमती है क्या
-‘ग़ाफ़िल’
No comments:
Post a Comment