मेरी आफ़त में जान है शायद
उसका बीता ईमान है शायद
क्या तेरे दिल में आशियाँ कर लूँ
यह भी खाली मकान है शायद
उसकी पकवान लग रही फ़ीकी
उसकी ऊँची दुकान है शायद
इश्क़ सामान है तिज़ारत का
उसको ऐसा ग़ुमान है शायद
उड़ रही धूल जो, इसी रस्ते
कोई गुज़रा जवान है शायद
जाम है रोड इश्क़ वालों से
हुस्न का ये सीवान है शायद
अर्जमंद हो गया ये ग़ाफ़िल भी
दिल तेरा मिह्रबान है शायद
-‘ग़ाफ़िल’
उसका बीता ईमान है शायद
क्या तेरे दिल में आशियाँ कर लूँ
यह भी खाली मकान है शायद
उसकी पकवान लग रही फ़ीकी
उसकी ऊँची दुकान है शायद
इश्क़ सामान है तिज़ारत का
उसको ऐसा ग़ुमान है शायद
उड़ रही धूल जो, इसी रस्ते
कोई गुज़रा जवान है शायद
जाम है रोड इश्क़ वालों से
हुस्न का ये सीवान है शायद
अर्जमंद हो गया ये ग़ाफ़िल भी
दिल तेरा मिह्रबान है शायद
-‘ग़ाफ़िल’
No comments:
Post a Comment