बेबज़ा को बज़ा बताने की
कोशिशें हो रहीं ज़माने की
ज़िन्दगी की फ़क़त है दो उलझन
एक खोने की एक पाने की
पहले आ शब गुज़ार लें मिलकर
बात सोचेंगे फिर बहाने की
मेरा भी जी चुराया होगा तू
तेरी जो लत है जी चुराने की
एक क़त्आ-
ख़ुश्बू-ओ-गुल हैं पहरेदार जहाँ
राह कोई न जाके आने की
ख़ासियत क्या बयाँ करे ग़ाफ़िल
तेरी ज़ुल्फ़ों के क़ैदख़ाने की
-‘ग़ाफ़िल’
कोशिशें हो रहीं ज़माने की
ज़िन्दगी की फ़क़त है दो उलझन
एक खोने की एक पाने की
पहले आ शब गुज़ार लें मिलकर
बात सोचेंगे फिर बहाने की
मेरा भी जी चुराया होगा तू
तेरी जो लत है जी चुराने की
एक क़त्आ-
ख़ुश्बू-ओ-गुल हैं पहरेदार जहाँ
राह कोई न जाके आने की
ख़ासियत क्या बयाँ करे ग़ाफ़िल
तेरी ज़ुल्फ़ों के क़ैदख़ाने की
-‘ग़ाफ़िल’
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल गुरूवार (06-04-2017) को
ReplyDelete"सबसे दुखी किसान" (चर्चा अंक-2615)
पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
विक्रमी सम्वत् 2074 की
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'