सोचता हूँ यार मुझको इश्क़ माना हो चुका है
मेरे खो जाने का पर क्या यह बहाना हो चुका है
अब तो लग जाए मुहर दरख़्वास्त पर ऐ जाने जाना
इश्क़ फ़रमाए मुझे अब इक ज़माना हो चुका है
तू भी आ जाए के मुझको कल ज़रा आ जाए आख़िर
चाँद का भी रात के पहलू में आना हो चुका है
रश्क़ करने की है बारी मेरे अह्बाबों की मुझ पर
कूचे में तेरे मेरा जो आना जाना हो चुका है
और कुछ रुक जा मज़ा लेना अगर है और भी कुछ
सोच मत यह तू के ग़ाफ़िल जी का गाना हो चुका है
-‘ग़ाफ़िल’
मेरे खो जाने का पर क्या यह बहाना हो चुका है
अब तो लग जाए मुहर दरख़्वास्त पर ऐ जाने जाना
इश्क़ फ़रमाए मुझे अब इक ज़माना हो चुका है
तू भी आ जाए के मुझको कल ज़रा आ जाए आख़िर
चाँद का भी रात के पहलू में आना हो चुका है
रश्क़ करने की है बारी मेरे अह्बाबों की मुझ पर
कूचे में तेरे मेरा जो आना जाना हो चुका है
और कुछ रुक जा मज़ा लेना अगर है और भी कुछ
सोच मत यह तू के ग़ाफ़िल जी का गाना हो चुका है
-‘ग़ाफ़िल’
No comments:
Post a Comment